logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में नेशनल हैंडबॉल स्पर्धा 16 से: देश के 1600 खिलाड़ियों के बीच होंगे 144 मुकाबले; खाने में नहीं परोसेंगे नॉनवेज

संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- शुजालपुर में 16 से 21 जनवरी तक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी। इसकी तैयारी को लेकर कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार की मौजूदगी में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक गुरुवार को सीएम राइज स्कूल के हॉल में हुई। देश के सभी प्रांतों के करीब 1600 हैंडबॉल खिलाड़ी व प्रशिक्षक इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए 15 जनवरी को शुजालपुर पहुंचेंगे। अलग-अलग चार स्थानों पर खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था की जाएगी। स्पर्धा में 144 मैच होंगे। इस शासकीय शालेय राष्ट्रीय हैंडबॉल स्पर्धा के आयोजन में आसपास के शैक्षणिक संस्थाओं के हजारों विद्यार्थियों को भी बतौर दर्शक बुलाएंगे। उन्हें खेल की बारीकी से अवगत कराया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्पर्धा में शामिल होने वाले देशभर के खिलाड़ियों का शुजालपुर में बेहतर स्वागत कर इस स्पर्धा को यादगार बनाने के लिए जनता का सहयोग भी लिया जाएगा। केवल शाकाहारी भोजन कराएंगे मंत्री परमार ने स्पर्धा में आयोजन के दौरान केवल शाकाहारी भोजन व्यवस्था देने की भी बात कही। मांसाहारी डाइट वाले खिलाड़ियों की सूची पहले मंगाकर उन्हें भोजन व्यवस्था की अग्रिम सूचना देने की बात भी मंत्री ने कही। गुरुवार को हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, एसडीएम शुजालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी शुजालपुर पिंटू सिंह बघेल, नगर पालिका सीएमओ पवन अवस्थी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग शुभम मौर्य, खेल प्रशिक्षक आरसी ओझा, बृजेश शर्मा, आनंद परमार, इक्कू देशमुख, सीएम राइज स्कूल प्राचार्य डॉ. रजनीश त्रिवेदी, उप प्राचार्य मुकेश नेमा सहित अन्य उपस्थित रहे। यह है खिलाड़ियों की डाइट का नियम देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शैलेश स्पर्धा की नियमावली के अनुसार शाकाहारी व मांसाहारी भोजन रुचि के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है। खिलाड़ियों की डाइट का बजट भी तय होता है। मालवांचल के शुजालपुर में मांसाहार ना परोसने का विषय रखने वाले कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस संबंध में स्पर्धा आयोजकों व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की बात कही। यदि विशेष परिस्थिति हुई तो मांसाहार पसंद खिलाड़ियों को डाइट की राशि देकर अपने स्तर पर भोजन की स्वतंत्रता दी जाएगी।

Top