संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- आष्टा शुजालपुर मार्ग पर सोमवार रात पुलिस को देखकर भागे एक चार पहिया वाहन को थाने में खड़े दो दिन हो गए, लेकिन पुलिस ने न तो इस वाहन से जब्त माल का खुलासा किया और न ही इस वाहन की कोई अधिकृत जब्ती दर्ज की है। बताया जा रहा है मामला डीजल चोर गिरोह से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात जेठडा जोड़ से अरनियाकला के बीच हंड्रेड डायल पुलिस के दल ने इस वाहन को पकड़ने की कोशिश कर पीछा किया, तो आयशर वाहन में सवार सभी लोग आईशर मेटाडोर क्रमांक एमपी 13 जी बी 2043 को लावारिस अवस्था में छोड़कर भाग गए। इस वाहन में करीब आधा दर्जन से अधिक केन में कोई केमिकल भरा हुआ था। पुलिस ने जब्त ट्रक को मंडी पुलिस थाना परिसर में खड़ा किया है। वाहन से जब्त माल या वाहन को लेकर अभी तक पुलिस ने कोई रिकॉर्ड इंद्राज नहीं किया है। मंडी पुलिस थाना प्रभारी संजय मंडलोई से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने पहले कहा कुछ देर बाद जानकारी देते हैं और बाद में बोले लावारिस हालत में जब्त किया है, तस्दीक कर रहे है। उधर इस वाहन के मामले में पुलिस महकमें मे ही लेनदेन कर वाहन छोड़ने की कोशिशों की चर्चाए जनचर्चाओ मे सार्वजनिक होने के बाद यह मामला मीडिया तक पहुंचा। फिलहाल मंडी पुलिस थाना की कारवाई इस मामले में संदिग्ध प्रतीत हो रही है।