logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

बैंककर्मी ने किसानों से नकद राशि लेकर दे दी बैंक रसीद

संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- • केसीसी एरिया मैनेजर ने माना शिकायत प्राथमिक जांच में सही, कैसे और कितनी हुई गड़बड़ी जांच जारी मंडी इलाके के एकांगी मार्ग स्थित बंधन बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के खातेदारों के खातों में लाखों रुपए के हेरफेर होने का मामला पुलिस थाने के साथ ही बैंक प्रबंधन के पास पहुंचा है। किसान क्रेडिट कार्ड के एरिया मैनेजर बंधन बैंक अमित अग्रवाल ने भी प्राथमिक रूप से शिकायत सही होना बताते हुए जांच जारी होने की बात कही है। शुजालपुर की बंधन बैंक में करीब 50 किसानों के केसीसी शुजालपुर की बंधन बैंक में करीब 50 किसानों के केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड लोन खाता संचालित है। इस बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड का काम अलग शाखा के माध्यम से करते हुए योगेश शर्मा नाम के कर्मचारी द्वारा लेनदेन कर किसानों से संवाद किया जाता था। जामनेर के किसान सचिन पाटीदार ने बताया कि उन्हें 29 नवम्बर को बैंक में 1 लाख 4 हजार की रुपए सचिन पाटीदार के खाते व राधेश्याम पाटीदार के दूसरे खाते में 66 हजार रुपए जमा करने पर आगामी तारीख 1 दिसंबर 2023 की जमा रसीद दी गई। किसानों को अपने खाते से रुपए की धोखाधड़ी होने का पता तब चला, जब बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज रकम जमा नहीं होने का कॉल आया। किसानों ने बैंक में जमा की गई राशि की रसीद बताई तो उन्हें टालमटोल कर कई घंटे तक बैठाए रखा। बैंक के अन्य कर्मचारी किसान क्रेडिट कार्ड के खाते से जुड़े स्टेटमेंट देने में भी आनाकानी करते रहे। बाद में उन्हें स्टेटमेंट देखकर कंप्यूटर सिस्टम पर बताया कि उनके खाते में वह रुपए जमा नहीं हुए हैं, जिसकी जमा रसीद उनके पास है। और भी गड़बड़ी सामने आई ग्राम बेहरावल निवासी किसान सतीश पाटीदार के साथ भी हुआ। उन्होंने भी बताया कि उनसे बचत खाते का चेक लेकर 1.50 लाख किसान क्रेडिट कार्ड खाते में जमा करने लेकर नकद राशि बैंककर्मी योगेश शर्मा ने निकाल ली। यह राशि उनके सीसी खाते में जमा नहीं की गई। कई अन्य किसानों के खाते में भी इसी तरह की गड़बड़ी सामने आने की बात बंधन बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड एरिया मैनेजर अमित अग्रवाल ने स्वीकार करते हुए भास्कर को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। इधर, शुजालपुर मंडी थाना पर भी किसानों ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बंधन बैंक में थाना में दी गई शिकायत की प्रति देने पहुंचे किसानों के साथ यहां ऑपरेशन मैनेजर का काम देखने वाले पवन नेमा ने अभद्रता की और पुलिस बुलाने की धमकी दी। मीडियाकर्मियों के साथ भी बैंक के कर्मचारियों ने असंयमित व्यवहार करते हुए पुलिस बुलाकर झूठे आरोप लगाने की धमकी दी। फिलहाल शिकायतकर्ता किसानों ने भारतीय किसान संघ के साथ इस मामले में न्याय की लड़ाई जारी रखने की बात कही है। शुजालपुर मंडी थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि किसानों की शिकायत प्राप्त हुई है, जांच कर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Top