संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- शनिवार को CM Rise school Shujalpur में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने विजय दिवस मनाते हुए दंड प्रहार किए। दरअसल 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे। इस दौरान भारत के सामने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने आत्म समर्पण कर दिया था। भारत ने एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण किया था। भारत-पाक 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर 16 दिसंबर को शानदार जीत पर भारत में हर साल 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। इसी विजय दिवस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रहार दिवस के रूप में मनाता है। शनिवार 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर सुबह बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर स्वयंसेवकों ने अपनी क्षमता अनुसार दंड प्रहार किए। 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के शौर्य साहस और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।