संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज नियमानुसार धीमी रखने को लेकर एसडीएम कार्यालय में गुरुवार शाम को तहसीलदार की उपस्थिति में सभी धर्म स्थल के प्रमुखों की बैठक ली। निर्धारित डेसीबल से ज्यादा आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने को लेकर नियमों की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपील की गई। बैठक में तहसीलदार शुजालपुर आरएस परमार, सिटी थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने नियमों के बारे में विस्तार से बताया। तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि नियम के पालन की निगरानी के लिए एक समिति का गठन भी अनुभाग स्तर पर किया जाएगा। बैठक में सभी धर्म, समाज, संप्रदाय के लोग उपस्थित रहे।