logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी

संपादक योगेंद्र परमार स्वच्छता सर्वेक्षण में निकाय की स्थिति और अधिक बेहतर करने अब नगर पालिका ने स्वच्छता रैंकिंग स्पर्धा का आयोजन किया। इसमें शामिल हो रहे 45 संस्थानों का प्रतिदिन अवलोकन कर स्वच्छता मानक के आधार पर अंक देना शुरू कर दिया है। रविवार को निरीक्षण कर नपा के दल ने सभी स्थलों को स्वच्छता अनुरूप अंक दिए। स्वच्छता निरीक्षक मोहन सिंह परमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की गाइड लाइन अनुसार स्वच्छता रैंकिंग प्रतिस्पर्धा शहर में आयोजित की गई। इसमें शहर के 45 संस्थान शामिल हुए और निजी-शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा जिंगल, शार्ट वीडीयो, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर ड्राइंग, रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। उक्त गतिविधियों में स्कॉलर अकेदमी, दीप्ती काॅन्वेंट स्कूल, संस्कार ऐजुकेशन अकेदमी, शासकीय कन्या शाला मंडी एवं उत्कृष्ट विद्यालय मंडी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिंगल, शार्ट वीडियो, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर ड्राइंग, थ्री-आर एक्टीविटी व विशेष शौचालय संस्था द्वारा किए गए। जिनको साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण के आधार पर पांच सदस्यीय निरीक्षण दल प्रभारी मोहनसिंह परमार, दल सदस्य महेश बिजानिया, दल सदस्य भागमल मालवीय, दल सदस्य गजराज लावरे, दल सदस्य संतोष भैरवे द्वारा शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। विजेताओं की घोषणा 1 दिसंबर को होगी व बेहतर स्वच्छता व्यवस्था के साथ एवं उचित कचरा प्रबंधन करने वाले संस्थान को स्मृति चिह्न, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Top