संपादक भोजराज सिंह पंवार-- शहर की दो व्यापारिक फर्मों से करीब 30 लाख का गेहूं खरीद माल पहुंचने के बाद भी रुपए न देकर धोखाधड़ी करने वाले महाराष्ट्र की व्यापारिक फर्म के तीन लोगों के खिलाफ मंडी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। शुजालपुर कृषि उपज मंडी परिसर में अनाज का व्यापार करने वाले निलेश बिंदल की शिकायत पर पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर निवासी आरोपी रवि भाई पोन, सचिन, आशा बेन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इन्हीं तीन आरोपियों के खिलाफ एक अन्य प्रकरण व्यापारी शैलेश बिंदल की शिकायत पर भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यापारिक फर्मों से करीब 30 लाख रुपए का गेहूं खरीदने का सौदा फोन पर करते हुए भिवंडी जिला ठाणे महाराष्ट्र की जेजे फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। इस फर्म ने महाराष्ट्र के दलाल श्रीराम कनवासर्स के प्रौपराइटर राम प्रवेश यादव के माध्यम से महाराष्ट्र में गेहूं पहुंचने के बाद नेट बैंकिंग के माध्यम से शुजालपुर की दोनों फार्मो को गेहूं खरीदी के रुपए भेजने की बात तय की थी। शुजालपुर से जनवरी 2023 में दोनों व्यापारिक फर्म ने करीब 30 लाख रुपए का गेहूं ट्रक से व्यापारिक सौदे के अनुसार महाराष्ट्र के जे जे फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड को भेजा था। माल पहुंचने के बाद शुजालपुर के व्यापारी से सौदा करने वाले रवि भाई और उनके सहयोगी सचिन, आशा बेन से व्यापारी का संपर्क न होने पर दलाल राम प्रवेश यादव जब जेजे फूड प्रोडक्ट के पते पर पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला। धोखाधड़ी की शिकायत का आवेदन पुलिस को मिलने के बाद जांच के बाद यह प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।