logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

महापुरुषों के नाम पर होंगे सीएम राइज स्कूल

योगेंद्र परमार सवाददाता सीएम राइज योजना के प्रथम चरण में चयनित जिले के सभी छह स्कूलों के नाम महापुरुषों को समर्पित होंगे ताकि विद्यार्थी महापुरुषों को याद रखें और उनके जैसे बनने के साथ ही देशभक्ति का जज्बा खुद में पैदा कर सकें। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने इंटरनेट मीडिया पर स्कूलों के नाम की सूची पोस्ट करके उनके नाम महापुरुषों के नाम पर रखने की बात कही है। मंत्री ने बकायदा स्कूल के नाम के साथ ही उसके नवीन नाम का भी उल्लेख किया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा, वातावरण और विश्व स्तरीय विद्यालय शुरू करने के लिए सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने योजना के प्रथम चरण में चयनित स्कूलों की सूची भी जारी कर दी है। प्रथम चरण में 275 स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें जिले के छह स्कूलों के नाम शामिल हैं। फिलहाल इन स्कूलों को योजना के मापदंडों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में चयनित स्कूलों की सूची जारी करने के साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने जिले के चयनित स्कूलों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने की बात इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक की है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी का कहना है कि स्कूलों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा जाना अच्छी बात है। इससे विद्यार्थियों को महापुरुषों से प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उनमें भी कुछ बेहतर करने की ललक जागेगी। फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा इसे लेकर अधिकृत अधिसूचना जारी नहीं की गई है, किंतु स्कूलों का नाम महापुरुषों के नाम पर किया जाना तय हो गया है। जिले में 25 करोड़ की लागत से बन रहा स्कूल सीएम राइज योजना के तहत जिले में 25 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल भवन बनाया जा रहा है। सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने गुलाना में भूमिपूजन किया है। भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री परमार ने कहा कि यहां उपलब्ध सुविधाएं प्रदेश और देश के लिए माडल होंगी। स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक कक्षा का संचालन होगा।

Top