(बुधनी टाइम्स समाचार पत्र भोजराज सिंह पवार) शाजापुर | लोकायुक्त उज्जैन ने ग्राम पंचायत लसुल्डिया जगमाल, जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया, जिला शाजापुर के विकास विस्तार अधिकारी, सचिव एवं रोजगार सहायक के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में किया प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामला प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी आवंटन का है। शिकायतकर्ता सोनूलाल निवासी ग्राम लसुल्डिया जगमाल ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को 14 सितंबर 2023 को रोजगार सहायक राहुल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण कार्य किए बिना शासन की राशि का गबन करने के संबंध में आवेदन देकर शिकायत की थी। शिकायत का सत्यापन कार्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक द्वारा किया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी मजहर खान विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ), भगवानसिंह गुर्जर सचिव राहुल शर्मा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लसुल्डिया जगमाल द्वारा हितग्राही स्व माधौ पिता धूलजी निवासी लसुल्डिया जगमाल को आवास स्वीकृत करवा कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण करवाए बिना फर्जी जिओ टैगिंग कर चार किस्त में 120000 रुपए आहरित कर पद का दुरुपयोग करते हुए शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। शिकायत के सत्यापन के दौरान उपरोक्त उल्लेखित आरोप प्रमाणित पाए जाने पर 10 नवंबर 2023 को उप पुलिस अधीक्षक पाठक द्वारा तत्कालीन विकास विस्तार अधिकारी मजहर खान (सेवानिवृत्त)व तत्कालीन सचिव भगवानसिंह गुर्जर एवं रोजगार सहायक राहुल शर्मा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 238/2.3 धारा 7 अनि.अधि. 1988 (सशो 2018) एवं 120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इसके अलावा अन्य संलिप्त अधिकारी/कर्मचारी की भूमिका के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।