एमपी के धार जिले के लोग एक माह से हैरान परेशान हैं। यहां हर रोज खतरनाक अजगर निकल रहे हैं। विशाल अजगर को देख लोग दहशत से भर जाते हैं। हाल ये है कि एक माह में ही करीब 4 दर्जन अजगरों को पकड़ा जा चुका है। अजगरों का रेस्क्यू करनेवाले वनविभाग के कर्मचारी भी इस बात से हैरान हो रहे हैं कि अचानक इनकी संख्या कैसे बढ़ गई! धार जिले के लोग एक माह से हैरान परेशान हैं एमपी के धार जिले के लोग एक माह से हैरान परेशान हैं। यहां हर रोज खतरनाक अजगर निकल रहे हैं। विशाल अजगर को देख लोग दहशत से भर जाते हैं। हाल ये है कि एक माह में ही करीब 4 दर्जन अजगरों को पकड़ा जा चुका है। अजगरों का रेस्क्यू करनेवाले वनविभाग के कर्मचारी भी इस बात से हैरान हो रहे हैं कि अचानक इनकी संख्या कैसे बढ़ गई! धार के सुसारी क्षेत्र में ये अजगर निकल रहे हैं। दो दिन पहले ही यहां से दो विशाल अजगर पकड़े गए। बताया जा रहा है कि कुक्षी वन परिक्षेत्र में नर्मदा के बैक वाटर से ये अजगर पास के घरों और खेतों में आ रहे हैं। एक महीने पहले सरदार सरोवर बांध के लबालब हो जाने के बाद से ही ये घटनाएं हो रहीं हैं। नर्मदा के किनारे के गांवों और खेतों में कई फीट लंबे और कई किलो वजनी विशालकाय अजगर नजर आ रहे हैं। रविवार को कुक्षी के निसरपुर के कोठड़ा गांव में एक खेत में काम कर रहे मजदूर को अजगर दिखा। सूचना के बाद पंकज कंकोरे के खेत में से 7 फीट का 14 किलो वजन का अजगर को पकड़ा। इधर वनकर्मियों ने डही के नरझली गांव में 9 फीट का 18 किलो वजनी अजगर को पकड़ा। वनकर्मचारियों और यहां के निजी रेस्क्यूअर के अनुसार पिछले 30 दिनों में इलाके में 45 अजगरों को पकड़ा जा चुका है। इनमें से वन विभाग ने तीन दर्जन अजगर पकड़े जबकि वन्य जीव रेस्क्यूअर कपिल गोस्वामी ने भी 9 अजगरों को पकड़ा। इन अजगरों में कई विशाल थे। इलाके से 14 फीट लंबे और 23 किलो वजन तक के अजगर पकड़े जा चुके हैं। इन्हें करीब 80 किमी दूर घने जंगल में जाकर छोड़ा जा रहा है। कुक्षी के वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएस कन्नौजे बताते हैं कि नर्मदा का बैक वाटर भरने की वजह से अजगर यहां आ रहे हैं।