logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न मतदाता सूची को सभी मतदान केन्द्रों पर चस्पा कर प्रकाशित की

भोजराज सिंह पंवार-- फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कन्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के रूप में इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री मनोज सक्सेना, श्री गोविन्द शर्मा व श्री सतीश गुप्ता, बीएसपी से श्री अमीन लाला, भारतीय जनता पार्टी से श्री विजय सिंह बैस एवं श्री विजय जोशी, आप पार्टी से श्री जिया लाला एवं श्री विवेक शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कन्याल ने सदस्यों को जिले के एआरओ, एईआरओ की जानकारी दी। इसके उपरांत निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बारे में बताते हुए कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 835 मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों पर आज फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिले में अंतिम प्रकाशन उपरांत कुल 688996 मतदाता सूची में शामिल हैं, जिसमें 354857 पुरूष, 334129 महिला मतदाता एवं 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। जबकि 02 अगस्त 2023 की स्थिति में जिले में कुल 668016 मतदाता थे, जिसमें 346292 पुरूष, 321713 महिला एवं 11 अन्य मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार अंतिम प्रकाशन की स्थिति में कुल 20980 मतदाता बढ़े है। जिले में वर्तमान में 942 जेण्डर रेशों एवं 63.18 ईपी रेशों है। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी देते हुए बताया कि पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से 2945 नाम मृत होने के कारण, 3703 नाम स्थायी रूप से स्थानांतरित होने के कारण, 464 नाम दोहरी प्रविष्टी के कारण, 62 नाम निरस्ती के कारण इस प्रकार कुल 7174 नाम सूची से विलोपित किये गये हैं। जिले में कुल 10016 वरिष्ठ मतदाता, 31165 युवा मतदाता, 9692 दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता तथा 1114 सेवानिवृत्त निर्वाचक मतदाता है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभावार 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या, मतदाता परिचय पत्र के वितरण की जानकारी भी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा से निर्वाचक नामावली में मतदाता के नाम निरसन करने पर प्रतिबंध रहेगा। पत्रकार वार्ता में निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने निर्वाचक नामावली के द्वितीय पुनरीक्षण 2023 के अंतिम प्रकाशन की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहयोग प्रदान करने के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार भी माना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों को जीपीएस आधारित बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को मतदान केन्द्र खोजने में दिक्कत नहीं आए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी किया।

Top