भोजराज सिंह पंवार-- कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में विभिन्न गतिविधियां तिथिवार संचालित की जा रही हैं जिसमें आगामी एक अक्टूबर को प्रात: 10 से 11 बजे तक संपूर्ण देश में एक घंटे तक विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इसी क्रम में जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों में आगामी एक अक्टूबर को प्रात: 10 से 11 बजे तक एक घंटे तक सामूहिक रूप से विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह के साथ ही जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में सहभागिता कर एक घंटे तक श्रम दान करेंगे । जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान में नागरिकों की सहभागिता रहेगी।स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक श्री संतोष झरिया ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2023 के अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दिये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी ग्रामों, जनपदों और जिलों में एक अक्टूबर 2023 को प्रात: 10 बजे से "एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान" का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य भी मैदानी स्तर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान में शामिल होंगे। जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर भी"एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान" का आयोजन होगा। कार्यक्रम में स्वच्छता के लिये श्रमदान की गतिविधि के अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री गतिविधि भी शामिल रहेगी ।