logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

बीमार और जरूरतमंद को कलेक्टर श्री सिंह ने दी 81 हजार की आर्थिक सहायता

भोजराज सिंह पंवार-- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनसुनवाई में मंगलवार को 128 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष बिजली विभाग से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को त्वरित निराकृत करें। शारीरिक रूप से अक्षम एवं मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली सुश्री ज्योति रजक की बेटियों की फीस भरने के लिए कलेक्टर ने रेडक्रास मद से 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता के अलावा एक्सीडेंट में असहाय हो चुके माता-पिता के बेटा अभि राय को फीस के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह नाजीर हसन को फीस के लिए 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता, सुश्री पूजा श्रीवास्तव को फीस के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता और आर्थिक रूप से कमजोर, बेरोजगार पिता श्री गिरीश मिश्रा की प्रतिभावान बेटी एवं भोपाल जिले की कक्षा 10वीं की 96.5 अंक के साथ 2018 की टॉपर एवं वर्ष 2020 में कक्षा 12वीं में 96 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी की थर्ड ईयर की छात्रा को फीस के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई। एडीएम श्री प्रकाश सिंह चौहान ने जनसुनवाई में आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए भोपाल जिले में आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि के संशोधन के लिए लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। प्रति दिवस प्राप्त आवेदनों पर प्रति दिन सुनवाई कर निराकरण करें। मंगलवार को जनसुनवाई में लगभग 128 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निराकरण के संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए गए।

Top