भोजराज सिंह पंवार-- प्राचार्य डाइट डॉ. रोजेन्द्र ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देवास में प्रशस्त एप के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ। जिसमें इंदौर संभाग के इंदौर, धार, अलिराजपुर, झाबुआ, खरगोन, खण्डवा, बडवानी तथा बुरहानपुर जिले के 172 प्रशिक्षणार्थियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रशस्त एप के माध्यम से जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं में 21 प्रकार की दिव्यांगताओं की चेक लिस्ट से पहचान कर शिक्षक अपने मोबाईल से ही ऑनलाईन डाटा अपलोड कर सकेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन व पीपीट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स को विकासखण्ड देवास की स्कूलों का भ्रमण भी कराया गया और 21 प्रकार की दिव्यांगताओं की किस प्रकार पहचान की जा जाती है, इस संबंध में जानकारी दी गई।