logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 31 जुलाई से शिविर आयोजित होंगे

भोजराज सिंह पंवार-- उज्जैन 26 जुलाई। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार विभाग ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उज्जैन जिले में उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिले में शिविर 31 जुलाई से अलग-अलग तिथियों में 8 अगस्त तक आयोजित होंगे। जिला स्तरीय शिविर उज्जैन में 8 अगस्त को आयोजित होगा। शिविर के नोडल अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेंद्र बिजोलिया को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी सम्बन्धित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर शिविर के स्थान व समय निर्धारित कर शासन के निर्देश अनुसार समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति के लिये जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित कर प्रतिष्ठान एवं छात्र प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन एवं कोर्स का चयन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर से नोडल अधिकारी के सहयोग एवं शिविर आयोजन हेतु शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन से दल गठित किया है। दल में प्रशिक्षण अधिकारी श्री देवेंद्र गोमे, श्री विकास अमनकर, श्री विजय गेहलोत, श्री संदीप गोमे, श्री मुकेश समरावत, श्री पंकज सौराष्ट्रीय रहेंगे। नागदा में 31 जुलाई, बड़नगर में एक अगस्त, महिदपुर में 2 अगस्त, तराना में 3 अगस्त, खाचरौद में 4 अगस्त, घट्टिया में 7 अगस्त और जिला स्तर पर जिला स्तरीय शिविर 8 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही सम्बन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिविरों के आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। क्रमांक 2239 उज्जैनिया/जोशी

Top