logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

समाजसेवी चिकित्सक दिनेश जोशी पंचतत्व में विलीन

शुजालपुर - नगर स्थित विद्या नगर कॉलोनी में रहने वाले चिकिसक दिनेश जोशी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। श्री जोशी नेत्र सहायक के रूप में पोलायकला में पदस्थ रहने के बाद वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एचओडी डॉ. आशीष जोशी के जीजाजी एवं कर सलाहकार प्रकाश जोशी के बड़े भाई दिनेश जोशी सामाजिक जीवन में सक्रिय होकर पिता स्वर्गीय नरेंद्र कुमार जोशी ए डी आई जो की सेवानिवृति से जीवन के अंतिम समय तक गायत्री परिवार से जुड़े रहे उन्ही का अनुसरण पुत्रों ने किया आज तक गायत्री परिवार से जुड़े रहे। बीते कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह 19 जुलाई को इंदौर उपचार कराने के लिए अपनी बेटी के साथ गए थे। बीती रात लगभग 2 बजे हृदय घात होने से उन्होंने अंतिम सांस ली। शुजालपुर में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी बेटी अंशुल और छोटी बेटी शुभी ने अन्य परिजनों के साथ पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की सभी रस्म निभाई। शहर की सड़कों से निकली शव यात्रा में आगे अग्नि लेकर चल रही बेटियों को जिसने भी देखा, श्रद्धांजलि देने के साथ ही बेटियों के हौसले को सराहा। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष चिकित्सक आशीष दुबे ने उपस्थित लोगों की ओर से शब्दिक श्रद्धांजलि दी एवं अस्थि संचय दिनांक 27 जुलाई गुरुवार को प्रातः 8 बजे स्व निवास से निकलेंगे सूचना दी। अंतिम यात्रा में गायत्री परिवार के सदस्य, शिक्षक गण, पत्रकार गणमान्य नागरिक सहित परशुराम सेना - सप्त ऋषि ब्राह्मण समाज के लोग भी बड़ी संख्या में अंत्येष्टि में शामिल हुए और नम आंखों से श्री जोशी को विदाई दी।

Top