भोजराज सिंह पंवार-- कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने मुख्यमंत्री जी के 17 जुलाई 2023 को शाजापुर जिले की गुलाना तहसील में प्रस्तावित सी.एम. राईज विद्यालय के लोकार्पण एवं विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए आज जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, मीडिया प्रसारण एवं वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी व नोडल अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया सहित बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद थे। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों से गुलाना में कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों के विषय में चर्चा की। साथ ही उन्होंने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से सभा स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किये। इस दौरान कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उनके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत वे स्वयं प्रति शुक्रवार जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। नेशनल हाईवे-3 एबी रोड पर दुर्घटना संभावित स्थानों का चिन्हांकन कर 4 स्थानों पर व्हीयूपी का निर्माण एनएचएआई के माध्यम से कराया जायेगा। साथ ही चीलर नदी की साफ-सफाई के संबंध में डीपीआर भी बनाया जा रहा है। इसी तरह बरसात के मौसम में सड़कों पर बैठने वाले आवारा पशुओं के लिए जल्द ही गौशाला भी प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत दिवस हुए लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले की 1 लाख 64 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में द्वितीय किश्त की 1000-1000 रूपये की राशि अंतरित की गई है। इस दौरान बताया कि “मुख्यमंत्री सीखों-कमाओं योजना” अंतर्गत जिले के लगभग 2000 से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। साथ ही 225 से अधिक संस्थानों का भी रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ स्टाईपेंड भी प्रदान किया जायेगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से इस योजना में अपनी संस्थानों का पंजीयन कराकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भी कहा। इस दौरान कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों से अन्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले में आगामी 10 वर्षों में किये जाने वाले विकास के मुद्दों को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों उनके सुझाव भी प्राप्त किए। 12 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि 12 जुलाई को प्रात: 9.00 बजे जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बीकेएसनएल महाविद्यालय के सामने एबी रोड के डिवाईडर के बीच में चम्पा के पौधे रोपित किये जायेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध भी किया। क्रमांक 64/1273/राम उइके