logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम टंकारियापंथ में हितग्राहियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये

भोजराज सिंह पंवार-- उज्जैन 10 जुलाई। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार 10 जुलाई को उज्जैन तहसील के ग्राम टंकारियापंथ में 150 हितग्राहियों को नि:शुल्क नम्बर के चश्मों का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि जन सेवा अभियान के अन्तर्गत इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किये गये थे। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरकार हमेशा जन सेवा के लिये तत्पर रहती है। आमजन की सेवा और उनके कष्टों का निवारण हम सभी का उद्देश्य है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आमजन के कष्टों का निवारण करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। मंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम में कहा कि सभी पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवायें। शासन द्वारा निरन्तर गरीब वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिये नवीन योजनाएं लाई जा रही है। लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत अब बहनों को प्रतिमाह सम्मान राशि मिल रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार 10 जुलाई को इन्दौर से दूसरी किश्त बहनों के खातों में ट्रांसफर की है। मंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम में कहा कि जिले में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। विकास के कार्य से जिले का स्वरूप बदल रहा है। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हितग्राहियों को नि:शुल्क नम्बर के चश्मों का वितरण तो किया जा ही रहा है, साथ ही गरीब लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी नि:शुल्क कराया जायेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, जनपद सदस्य श्री कान्हा पटेल, श्री दीपक चौधरी, श्री रविशंकर वर्मा, श्री रमेशचंद्र वर्मा, ग्रामीण महिला-पुरूष आदि उपस्थित थे। (फोटो संलग्न) क्रमांक 2074 उज्जैनिया/जोशी

Top