भोजराज सिंह पंवार-- जिले में नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक "मेरी माटी मेरा देश" अभियान संचालित किया रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के मन में देश की मिट्टी और जल के प्रति संरक्षण भाव पैदा करना, साथ ही नागरिक कर्तव्यों के प्रति उन्हें सचेत करना है। "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के संबंध में बैठक जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री बृजेश पटेल, श्री अमित जयसवाल, कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री अनिल जैन, सभी जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ‘’मेरी माटी मेरा देश" अभियान आयोजित किया जा रहा है। ’’मेरी माटी मेरा देश" अभियान में जिले की प्रत्येक पंचायत में 75 पौधे लगाये जायेंगे। जिनका नाम अमृत वाटिका रखा जायेगा। पौधे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वीर जवान एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति की स्मृति में लगाये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 दीपक लगाये जायेंगे। अभियान के संबंध में जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 10 से 14 जुलाई बैठक आयोजित की जायेगी।