logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च

उज्जैन 07 जुलाई। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी में प्रवेश हेतु 12 जुलाई को कुश्ती एरिना क्षीर सागर स्टेडियम में प्रात: 10 बजे से टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जायेगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री ओपी हरोड़ ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के दिशा-निर्देश अनुसार जिले व संभाग के शहरी, ग्रामीण, ब्लॉक, विद्यालय, महाविद्यालय के बालक/बालिका खिलाड़ी, जिनकी आयु 31.05.2023 की स्थिति में नवीन खिलाडी (12 से 16 वर्ष) एवं राज्य/राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों हेतु (12 से 18 वर्ष) के मध्य हो, भाग ले सकते है। सम्मिलित होने वाले बालक/बालिका खिलाडियों का चयन संचालनालय भोपाल से भेजी गई विषेषज्ञों की टीम के द्वारा किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी को अकादमी में प्रवेश उपरान्त उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, पर्याप्त पोषण-आहार व अन्य सुविधाएं शासन द्वारा प्रदान की जायेगी। जिले व संभाग के समस्त खिलाडियों, संचालित खेल संघों/संस्थाओं, प्राचार्यों, जिला शिक्षा अधिकारी, क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग से अनुरोध है कि उक्त टेलेन्ट सर्च में आवश्यक दस्तावेज (अंकसूची, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं मूल निवासी) के साथ सम्मिलित होने हेतु अधिक से अधिक बालक/बालिका खिलाडियों को सूचित करने का कष्ट करें, ताकि उक्त योजना से अधिकाधिक प्रतिभाशाली खिलाडियों को लाभान्वित किया जा सके। टेलेन्ट सर्च में भाग लेने वाले खिलाडियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा आवास एवं भोजन भत्ता आदि देय नहीं होगा। क्रमांक 2041 अनिकेत/जोशी

Top