logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिले में 4 लाख 86 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए

भोजराज सिंह पंवार-- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण समारोह का सीधा प्रसारण शाजापुर जिला अस्पताल कार्यालय में दिखाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, पूर्व विधायक श्री अरुण भीमावद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्रवंशी, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री विजय जोशी, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री संजय शिवहरे, सभापति श्री दुष्यंत सोनी, सभापति श्री दीप कलेशरिया, पार्षद श्री मुकेश कुमार दुबे, पार्षद श्री चिनेश जैन, पार्षद श्री महेश कुशवाह, पार्षद श्री जगदीश विश्वकर्मा, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, नगरपालिका सीएमओ श्री धीरज शर्मा, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मीणा सहित अन्य डाक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने कहा कि केन्द्र शासन द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से बीमार व्यक्ति 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज अस्पतालो में करवा सकता है। उन्होंने बताया कि शाजापुर जिले में 4 लाख 86 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में ईलाज कराने आए मरीजों से स्वास्थ्यकर्मी व स्टॉफ मधुर व्यवहार करें एवं उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर संतुष्टि के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भाग्यशाली है जिनको लोगो की सेवा करने का मौका मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर का दर्जा भगवान के बराबर होता है और लोग उन्हें दिल से दुआएं देते हैं, जिसका कोई मोल नहीं होता है, इसलिये सभी डॉक्टर्स अपने कार्य एवं दर्जा अनुसार अच्छे से अच्छा मरीजों को उपचार देकर स्वयं का एवं जिला चिकित्सालय का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में बेहतर ईलाज होता है, ऐसा मैसेज आमजन तक पहुंचे और लोग चिकित्सालय की तारीफ करें, इस भावना से मरीजों का ईलाज करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वच्छता रखने, परिसर में गुटका-पाऊच खाकर यहां-वहां थूकने वालों पर 500 रूपये का जुर्माने की कार्रवाई करने एवं 24 घण्टे सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने के निर्देश भी दिये। पूर्व विधायक श्री भीमावद ने संबोधित करते हुये कहा कि देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों के लिये अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को धरातल से देखा है, इसी का नतीजा है कि आज सिकल सेल एनीमिया बीमारी के ईलाज की चिंता की है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में कई कार्य किये जा रहे है। साथ ही जिला अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देने के लिये कई प्रकार की मशीने उपलब्ध है। आज शाजापुर जिला प्रदेश में कई क्षेत्रो में नम्बर वन एवं नम्बर दो पर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से बीमार व्यक्ति 5 लाख रूपये तक का अस्पतालो में ईलाज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के माध्यम से शाजापुर जिले के लोगो के ईलाज के लिये आर्थिक सहायता राशि देने का काम निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये। साथ ही उपस्थित डॉक्टर्स का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया। क्रमांक 02/1211/राम उइके

Top