logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

आज मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री 1 लाख से अधिक भूमिस्वामियों को संपत्तियों के अधिकार अभिलेख प्रदान करेंगे

भोजराज सिंह पंवार-- पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर संभाग के खरगोन में आयोजित हो रहे महिला सम्मेलन, राज्य स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एवं आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम ने शामिल होंगे। प्रवास के दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण करेंगे। खरगोन जिला कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पहली बार किसी जिले में बड़ी संख्या में भू स्वामियों को संपत्तियों का अभिलेख अधिकार दिया जाएगा। यहां स्वामित्त्व योजना के 108220 नागरिकों को अधिकार अभिलेख प्राप्त होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना (धारणाधिकार) के तहत 423 हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा व मुख्यमंत्री श्री चौहान मंच से हितलाभ देंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री रामेश्वर तेली, जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल व मप्र केबिनेट के मंत्री अन्य जिलों के विधायक व जनप्रतिनिधियों के पधारने की सम्भावनाएं है। *30 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा होगा मंच, कुल 10 द्वार होंगे प्रवेश के लिए* मेला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। यहां 30 बाय 60 फीट का मंच और 100 बाय 800 फीट का वॉटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है। साथ ही पहली बार चौकोर रैंप बनाया जा रहा है। जो 8 बाय 120 फीट लंबाई में और 8-8 बाय 30-30 फीट का अन्य होगा। कुल डोम 1.50 लाख वर्ग फीट में कुल डोम वॉटरप्रूफ लगाया गया है जो मुख्य डोम के दोनों ओर का शामिल है। यहां कुल 12 एलईडी लगाई गई है। पूरा क्षेत्र 20 सेक्टर में बंटा है। साथ ही कार्यक्रम स्थल के लिए कुल 10 द्वार बनाये गए है। इसमें 1 से 3 द्वार वीवीआईपी और 7 द्वार सबके प्रवेश के लिए होंगे। 3 वीवीआइपी द्वार कसरावद-खरगोन रोड से लगे होंगे, जबकि 7 द्वार मेला मैदान ओर नीचे की ओर (स्कूल की ओर) से बनाये गए है। *कलेक्टर एसपी सुबह से कार्यक्रम स्थल पर डटे* कार्यक्रम के महत्व के महत्व को देखते हुए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह गुरुवार सुबह से कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे और यहां की तमाम व्यवस्थाओं पर नजरें जमाएं रखी। हालांकि सुबह हुई बारिश से थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन वर्षा रुकने के बाद कार्य फिर गति पर आया। इस दौरान राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल और भाजपा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ भी कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने पहुँचे। *पूर्व केंद्रीय व मुख्यमंत्री एक ही चोपर से पहुँचेंगे* सीएमओ कार्यालय और पार्टी कार्यालय से जारी कार्यक्रम अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा सुबह 9:20 बजे नईदिल्ली से हवाई जहाज से रवाना होंगे। 10:45 बजे वे देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट इंदौर पहुचेंगे। यहां उनका स्वागत मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसके पश्चात वे दोनों ही हेलीकाफ्टर से सुबह 10:50 बरुड़ एयर स्ट्रिप के लिए रवाना होंगे। वे यहां 11:20 बजे बरुड़ स्थित एयर स्ट्रिप पर पहुचेंगे। यहां से सीधे रहिमपुरा होकर मेला मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पहुचेंगे। दोपहर 2:10 बजे बरुड़ स्ट्रिप से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। *पट्टाधृत्ति अंतर्गत 1522 भूस्वामियों का सर्वे कर प्रदेश में किया बेहतर कार्य* खरगोन जिले में मप्र शासन के निर्देशानुसार अत्यंत कम समय में नगरीय निकाय अंतर्गत पट्टाधृति योजना में बेहतर कार्य किया गया। खरगोन में इस योजना के तहत 1522 पट्टे तैयार किये गए है। अभी हाल ही में राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 30 मई से 20 जून तक पट्टाधृत्ति अंतर्गत सर्वे कार्य प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। पट्टा धृत्ति अंतर्गत जिले में 31 दिसंबर 2000 की स्थिति में शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्ति को पट्टा प्रदान किया जाना है। नगरीय निकायों के क्षेत्रान्तर्गत पट्टे वितरण करने के सर्वे कार्य किया गया। खरगोन जिले में पट्टा धृति अंतर्गत नगरीय निकायों में कुल 1522 सर्वे कार्य कर प्रदेश में बेहतर कार्य किया है।

Top