भोजराज सिंह पंवार-- नशा निवारण दिवस पर भोपाल में हुए अनेकों कार्यक्रम जिसमें सहारा साक्षरता एज्युकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 30 जून तक संकल्प यात्रा जारी रहेगी जिसमें भोपाल जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति जागरूकता के लिए प्रदर्शनी आयोजित कर चौपाल लगाएगी। इस चौपाल में प्रमुख रूप से बच्चे अपनी बात स्थानीय पार्षद, सरपंच, पंच से कह कर उनसे नशा न करने एवं नशा ना करवाने का संकल्प लेंगे, सार्वजानिक स्थानों पर खुले में कोई नशा न करें और न करने दें खास तौर पर माता-पिता अपने बच्चों से नशे की सामग्री न मंगाए जिसके लिए कानूनी प्रावधान बताएँगे। अध्यक्ष सहारा साक्षरता एज्युकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी श्री अश्विनी कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया कि हमारे देश और प्रदेश में नशा एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है जिसमें बड़े ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी आज नशे की गिरफ्त में आ रहे है। हम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अन्य सार्वजानिक स्थानों में देखते है कि बच्चे बड़ी मात्रा में तम्बाकू से बने पदार्थ, गुटका, सिगरेट, बीडी के साथ-साथ थिनर, विक्स, आयोडीक्स, पंचर बनाने वाले टियूब का भी नशा करने लगे है जिसके लिए संस्था ने नशा निवारण दिवस से बस्ती - बस्ती, गाँव - गाँव चौपाल लगायेंगे जिसमें जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपने - अपने वार्ड, ग्राम पंचायत में नशा विरोधी अभियान चलाने की अपील करेंगे। 30 जून को बस्ती में रहने वाले बच्चों द्वारा कलेक्टर, कमिशनर और पुलिस विभाग, विधायक, मंत्री के साथ मध्यप्रदेश में मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे। समन्वयक शिवकुमारी यादव ने बताया कि हमारी संस्था वालेंट्री रूप से लगभग 20 बस्तियों में भिक्षावृत्ति, पन्नी बीनने वाले कामों में लिप्त बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के साथ स्वास्थ्य वातावरण मिले जिसके लिए हम सब काम कर रहे है। नशा निवारण दिवस पर हमने एक साथ इन बस्तियों में महिलाओ और बच्चों के साथ नशा मुक्त भोपाल, नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए चौपाल आयोजित कर रैली निकाली और संकल्प भी लिया। सहारा साक्षरता एज्युकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के साथ जुड़े 300 से अधिक युवाओं ने 20 बस्तियों में 6 हजार 500 से अधिक लोगों को नशा न करने की समझाइश दी एवं उन्हें संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज बाथम उप संचालक समाज रक्षा, नशामुक्ति एवं नशामुक्त भारत अभियान संचालनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश ने बताया कि आज प्रदेश भर के सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालयों में सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने भी नशा निवारण दिवस पर नशा न करने और दूसरो को नशे से बचाने का संकल्प लिया है जिसमें भोपाल राज्य कार्यालय में श्री ई रमेश कुमार (आई.ए.एस) संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के साथ में स्वयं शामिल रहा। भोपाल संभाग जिला कार्यालय में श्री आर. के सिंह संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय भोपाल ने पुराना सचिवालय में सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ नशा निवारण दिवस पर संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मीनाक्षी वर्मा उपाध्यक्ष सहारा साक्षरता संस्थ, श्रीमती शिवकुमारी यादव जिला समान्वयक, श्रीमती रजनी देवी भौरवंशी, श्रीमती ममता पुरोहित एवं सीता राजपूत, सलिमुननिशा (गुडिया खान), हर्षिता सिसोदिया, श्रीमती कमल शेन्डे, प्रीति शाक्य, सपना बिन्झाड़े संस्था द्वारा संचालित क्रिएटिव लर्निंग सेंटर्स की शिक्षिकाए, बस्ती एवं सेंटर के बच्चो के साथ अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।