भोजराज सिंह पंवार-- आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम, बोरी बंधान, मियावाकी प्लांटेशन एवं कोटपा अधिनियम के संबंध में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में श्री भास्कर शुक्ला ने मियावाकी प्लांटेशन के संबंध में जानकारी दी। मियावाकी प्लांटेशन के फायदे बताये। श्री मुकेश कुमार सिंहा ने कोटपा अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अधिनियम के अंतर्गत क्या-क्या कार्रवाई की जा सकती है, कौन-कौन कार्रवाई कर सकता है इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अधिनियम के सभी धाराओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं नशा मुक्ति के लिए हस्ताक्षर किये। कार्यशाला में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिहं कवचे, संयुक्त कलेक्टर श्री टी प्रतीक राव, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, एसडीएम बागली श्री शोभाराम सोलंकी, एसडीएम खातेगांव श्री प्रवीण पाटीदार, एसडीएम सोनकच्छ श्री संदीप शिवा, एसडीएम कन्नौद श्री अभिषेक सिंह, सीएमएचओ श्री एम.पी. शर्मा, सिविल सर्जन श्री एस.के. खरे, सभी सीईओ, सीएमओ, पुलिस विभाग के अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे। कार्यशाला में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि 27 जून को जिले में आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों, नगर परिषदों में कार्यक्रम आयोजित कर आयुष्मान कार्ड वितरण करें। आयुष्मान कार्ड ईकेवायसी के बिना वितरण नहीं करें। ग्राम सभाओं में धन्यवाद प्रस्ताव का वाचन करें। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। जिले में सिकल सेल एनीमिया के लिए अभियान प्रारंभ किया जाएगा। कार्यशाला में बोरी बंधान के संबंध में वीडियो दिखाया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बाढ़ और सूखा एक ही वजह से होता है। बोरी बंधान पानी के तेज बहाव को कम करता है। इससे वाटर रिचार्ज होता है। जिले में जगह चिन्हित कर बोरी बांध बनाएं। जिले में स्कूलों के लिए मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान में स्मार्ट टीवी जनसहयोग से प्राप्त की गई। शंकरगढ़ पहाड़ी पर जनसहयोग से पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। जन सहयोग से बोरी बांध बनाने का कार्य भी करें। संबंधित अधिकारी गांव में जगह चिन्हित कर लें। बोरी बांध अभियान से युवाओं को जोड़ें, उन्हें जानकारी दें। जिले में अधिक से अधिक जगह चिन्हित कर बोरी बांध बनाए जाए। कार्यशाला में मियावाकी प्लांटेशन के संबंध में श्री भास्कर शुक्ला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे कम जगह में ज्यादा पौधे लगा सकते हैं। मियावाकी प्लांटेशन जैव विविधता को बढ़ाता है। मियावाकी प्लांटेशन में 10 गुना अधिक जल्दी पौधे बढ़ते हैं। इकोसिस्टम को फायदा होता है। यह तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड को कम करता है। श्री मुकेश कुमार सिंहा ने कोटपा अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अधिनियम के अंतर्गत क्या-क्या कार्रवाई की जा सकती है। कौन-कौन कार्रवाई कर सकता है, इस संबंध में जानकारी दी। अधिनियम के सभी धाराओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।