logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सामाजिक न्याय विभाग नशा निवारण दिवस पर करेगा अनेक कार्यक्रम

भोजराज सिंह पंवार-- संभागीय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने बताया कि 26 जून नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है, जिससे नशीले पदार्थों एवं नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। जिला स्तरीय संबंधित विभागों यथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिवहन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगरी प्रशासन एवं विकास पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पुलिस जेल खेल और युवा कल्याण, अशासकीय संस्थाओं को कार्यक्रम में सहभागी होंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन में शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिए है। इस दौरान वॉल पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिताएं, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, नशा मुक्ति के लिए रैलियां एवं मानव श्रृंखला का निर्माण विभिन्न संस्थाओं जैसे स्कूल कॉलेज आदि में विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान,नशा, शराब की आदत से छूटे हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान होगा। जन सामान्य से नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण, बैनर, पोस्टर पेमप्लेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा, कलापथक दलों, सांस्कृतिक कला मंडल योग के द्वारा नाटक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे।

Top