भोजराज सिंह पंवार-- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में 27 जून को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन एवं मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई हैं। जारी आदेश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर श्री आकाश श्रीवास्तव, एसडीएम कोलार वृत्त श्री क्षितिज शर्मा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री आदित्य जांगेला, नायब तहसीलदार हुजूर सुश्री सोनिया परिहार को कार्यक्रम स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के समन्वय अधिकारी एवं सहायक समन्वय अधिकारी, एसडीएम श्री मनोज वर्मा को लाल परेन्ड मैदान हेलिपेड स्थल के प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री हरेन्द्र नारायन, एसडीएम शहर वृत्त श्री जमील खान को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के समन्वय अधिकारी एवं सहायक समन्वय अधिकारी बनाया हैं। इसी प्रकार एसडीएम टीटी नगर श्री संतोष विठालिया, तहसीलदार टीटीनगर श्री अवनीश मिश्रा को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-1, तहसीलदार श्री आलोक पारे को रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन कॉनकोर्स, श्री राजेश सोरते प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, श्री रामप्रकाश पाण्डेय प्रभारी नायब तहसीलदार को प्लेटफार्म नम्बर-5 प्रवेशद्वार, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अजय कुमार शर्मा, प्रभारी तहसीलदार गोविन्दपुरा श्री सुनील वर्मा को रानी कमलापति स्टेशन सब-वे, तहसीलदार कोलार वृत्त श्री मनोज शर्मा को रेल्वे स्टेशन मुख्य कार्यक्रम स्थल, एसडीएम एमपीनगर श्री राजेश गुप्ता को बरकतउल्ला हेलिपेड स्थल के प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती माया अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी को मुख्यमंत्री कार्यालय से राज्य सत्कार अधिकारी से आवश्यक संवाद कर मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम, सभी कार्यक्रमों में अतिविशिष्ट अतिथियों के स्वागतकर्ताओं की सूची के लिए समन्वय, विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के डयूटी पास जारी करने की समुचित व्यवस्था एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री भूपेन्द्र गोयल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्चना शर्मा, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निधि चोकसे को सभी अतिथिगणों का आमंत्रित पत्र वितरण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।