भोजराज सिंह पंवार-- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आज ग्राम सुनेरा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित एवं कन्या पूजन कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री मोहनसिंह जादौन, श्री श्याम टेलर, सरपंच श्री सुखराम धाकड़, श्री सतीश, सुश्री जमना सहित जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया सहित जनप्रतिनिधिगण, ग्राम की महिलाएं भी मौजूद थी। सांसद श्री सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों के घर का खर्च अधिक होने के कारण उनके पास पैसा नहीं बच पाता था, इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहनाओं की चिंता कर लाड़ली बहना योजना प्रांरभ की गई है, जिसके माध्यम से अब 1 हजार रूपये प्रतिमाह लाड़ली बहनाओं के खाते में भेजें जायेंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब लोगों के दर्द को समझते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूरे देश में लगभग 3 करोड़ आवास बनाए गए। इसी तरह 42 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर नि:शुल्क वितरित किये गये। आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत 23 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिसके माध्यम से बीमार व्यक्ति अपना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज करा सकता है। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कोरोना काल के समय 50 हजार वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन प्लांट आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत देश में कोरोना से बचाव के लिए नि:शुल्क वैक्सीन भी लगवाई गई। पूर्व विधायक श्री भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में आज ऐसा दिन आया है, जब लाड़ली बहनाओं के खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह आने वाले हैं। इसके लिए हम सभी को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहिये। इस अवसर पर मोहनसिंह जादौन ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने ग्राम सुनेरा में कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनो से प्रश्न भी पूछे। सांसद श्री सोलंकी द्वारा कार्यक्रम के अंत में रंगोली प्रतियोगिता की विजेताओं एवं क्विज प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाली लाड़ली बहनों को पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में गैरीसन ग्राउंड जबलपुर में आयोजित हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।