logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्रदेश में बहनाओं के लिए ऐतिहासिक दिन आज, सजेंगे घर जलेंगे दीप

भोजराज सिंह पंवार-- खरगोन /प्रदेश सहित जिले की लाड़ली बहनाओं के लिए शनिवार बहुत ही खास दिन साबित होगा। आज ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की 1 करोड़ 20 लाख से अधिक बहनाओं सहित जिले की 2 लाख 99 हजार 164 बहनाओं के खाते में प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये की डालने का ऐतिहासिक शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद हर महीने बहनाओं के खातों में राशि प्राप्त होगी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन 5 मार्च से प्रारम्भ हुए थे। इसके बाद से लगातार गांव-गांव शिविरों के आयोजन किए गए। आपत्तियों का निराकरण और बैंक खातों में डीबीटी सक्रिय करने की प्रक्रिया की गई। आखिरकार अब पूरी प्रक्रिया होने के बाद वो दिन आ ही गया, जब जिले की बहनाओं की आश पूरी होने जा रही है। इस ऐतिहासिक दिन की गवाह हर एक बहना बने इसके लिए जिला स्तर पर पूरी तैयारिया की जा रही है। पारम्परिक रूप से दहलीज तक पीले चावल से न्यौता शनिवार को जिले के सभी गांवांे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गूगल मीट के माध्यम से निर्देशित किया। तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हर गांव की हर पात्र बहना के घर पारम्परिक रूप से पीले चावल से कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए बुजुर्ग महिला को कार्यक्रम की अध्यक्षता सौपने तथा एसडीएम, सीईओ व सीएमओ को कार्यक्रम की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। 1167 गांवों और 159 वार्डांे में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हुए बारिश की संभावना को देखते हुए सुरक्षित व उपयुक्त स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की यादों को संजोने के लिए सीएमओ और सीईओ फ़ोटो वीडियो कलेक्ट कर एल्बम बनाने के भी निर्देश दिए है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से भी कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम शाम 5 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से पूरे प्रदेश में संबोधित करेंगे। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की बहनाये होगी लाभान्वित लाड़ली बहना योजनान्तर्गत जिले की कुल 299164 बहनाये लाभान्वित होने वाली है। इसमें बड़वाह जनपद की 46071, कसरावद जनपद की 39760, महेश्वर जनपद की 32106, भीकनगांव जनपद की 30243, झिरन्या जनपद की 28080, भगवानपुरा जनपद की 25658, खरगोन जनपद की 21307, गोगांवा जनपद की 19696 और सेगांव जनपद पंचायत की 13583 बहनाये है। इसी तरह नगरीय निकायों में खरगोन नपा की 16504, सनावद नपा की 5113, महेश्वर नपरि की 4003, कसरावद की 3827, बड़वाह नपा की 3660, बिस्टान नपरि की 3005, भीकनगांव नपरि की 2785, मण्डलेश्वर नपरि की 2016 और करही पाडलिया खुर्द की 1747 बहनाओं के खातों में 1-1 हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। बाकी की बहनाओं के खाते डीबीटी सक्रिय होने के साथ ही राशि अंतरित होगी।

Top