logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

वृद्धजन सेवा निकेतन शाजापुर में वृद्धजनों ने न्यायाधीशगण

भोजराज सिंह पंवार--- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के द्वारा प्रेषित कार्य योजना वर्ष 2023-24 के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के द्वारा पर्यावरण संर्वधन एवं संरक्षण सप्ताह (05 से 11 जून 2023) तक मनाया जा रहा है। इस श्रंखला में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर के मार्गदर्शन में आज 09 जून 2023 को चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री प्रवीण शिवहरे के मुख्य आतिथ्य एवं श्री आदिल अहमद खान, श्री फारूक अहमद सिद्दीकी के विशेष आतिथ्य में वृद्धजन सेवा निकेतन शाजापुर में "पंच ज" अभियान (जल, जंगल, जन, जमीन और जानवर) अंतर्गत पौधारोपण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित न्यायाधीशगण ने वृद्धजन सेवा निकेतन में वृद्धजनों के साथ मिलकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात् विधिक जागरूकता शिविर के दौरान चतुर्थ जिला न्यायाधीश शाजापुर श्री प्रवीण शिवहरे ने वृद्धजनों के अधिकार एवं वृद्धजनों से संबधित कानून जैसे भरण-पोषण, वसीयत, सम्पत्ति विभाजन, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिको का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007, नालसा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वृद्धजन समाज में अपने अनुभव साझा कर समाज को सही राह दिखा सकते है। पर्यावरण संर्वधन एवं सरक्षण सप्ताह के अंतर्गत वृद्धजन द्वारा किया गया पौधारोपण इसी बात का प्रतीक है। उपस्थित न्यायाधीश श्री आदिल अहमद खान ने भी वरिष्ठ नागरिकों को कोई भी परेशानी होने पर हेल्प एज इंडिया के हेल्प लाईन नम्बर 14567 की जानकारी दी। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के बारे में बताया।

Top