भोजराज सिंह पंवार--- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 10 जून को लाडली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में सायं 06ः00 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर 10 जून को जिले के गांव एवं शहरी वार्डां में लाडली बहना योजना राशि अंतरण दिवस उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए। जिले के प्रत्येक ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों के वार्डों में लाडली बहनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाए। कार्यक्रम के लिए लाडली बहनों को पीले चावल या आमंत्रण पत्र देकर बुलाया जाए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व लाडली बहना थीम पर रंगोली प्रतियोगिता, लोकगीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम एवं नगरीय निकाय वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रूप देने के लिए सभी जनप्रतिनिधि, जनसेवा मित्र, पैसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्व-सहायता समूह, स्वच्छतादूत, किसान मित्र, शौर्यदल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत रात्रि में लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसके अंतर्गत योजना में लाभान्वित लाडली बहनो के घर-घर दीपक जलाये जाए। प्रातः समय जिला मुख्यालय एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर साईकिल रैली एवं मैराथन का आयोजन किया जाए। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बताया कि 10 जून को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम से पहले साईकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें स्कूली छात्राए एवं सभी आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हो सकती है। साथ ही मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्राएं, महिलाएं, एनसीसी, एनएनएस के छात्र भी सहभागी बन सकेंगे। रैली में शामिल होने वाले सहभागियों एवं अव्वल आने वाले प्रतिभागियों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मैराथन एवं साईकिल रैली के दौरान एम्बूलेंस भी साथ रखी जाए तथा रैली मार्ग पर चार स्थानों पर स्टॉल लगाकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया रैली समापन स्थल पर चाय-नाश्तें की व्यवस्था रखी जाए। बैठक में बताया कि रैली एवं मैराथन में भाग लेने वाले को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास अपना पंजीयन करवाना होगा। इसके साथ ही वाट्सअप नम्बर 9770614194 पर अपना पंजीयन किया जा सकेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम सत्येन्द्र बैरवा, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. आरएस कुरील, प्रभारी पीओ डूडा पवन फूलफकीर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास भारती अवास्या, परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।