शाजापुर। ट्रामा सेंटर के पास हाल ही में स्थापित किए गए 960 एलपीएम के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व रामेश्वर तेली व अन्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी प्लांट का अवलोकन किया जाना था। किंतु वर्चुअल कार्यक्रम में सिर्फ केंद्रीय मंत्री ही मौजूद रहे। समारोह के दौरान देशभर में स्थापित किए गए प्लांट के बारे में अतिथियों द्वारा बताया गया। कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और रामेश्वर तेली द्वारा संबोधित किया गया। बताया गया कि कोरोना संक्रमण काल में किस तरह आक्सीजन की कमी महसूस हुई और इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस तरह ताबड़तोड़ प्रबंध किए गए। अतिथियों ने कहा कि अब ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। मरीजों को आक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से वर्चुअल चर्चा करने का प्रयास हुआ था, किंतु संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद दूसरे प्रदेशों के प्लांट का अवलोकन व लोकार्पण करने के साथ वहां के अफसरों से चर्चा की गई। इसके बाद अतिथि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और रामेश्वर तेली द्वारा संबोधित किया गया।