logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर द्वारा व्‍हीसी के माध्‍यम से की गयी योजनाओं की समीक्षा

भोजराज सिंह पंवार--- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर द्वारा आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान-2 एवं जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा की गयी। वीडियो कॉन्‍फ्रेंस में भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार तथा जिला कलेक्‍ट्रेट के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए०, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, वन संरक्षक श्री सर्वेश सोनवानीसहित विभिन्‍न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्‍टर द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में लगभग 96 प्रतिशत स्‍वीकृति पत्रों का वितरण विभिन्‍न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र महिलाओं को कराया गया है। इसके साथ ही पोस्‍ट आफिस के माध्‍यम से खाते खोले गये हैं। दिनांक 01 से 07 जून तक योजनांतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को स्‍वीकृति पत्रों का वितरण फोल्‍डर में रखकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया गया है। इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है। 07 जून को विभिन्‍न जिला अधिकारियों द्वारा भी समक्ष में स्‍वीकृति पत्र वितरण कराये जाने के साथ स्‍वीकृति पत्रों का सत्‍यापन कार्य कराया गया है। जिले में 17 सेल्‍फी पाइंट बनाये गये, जहां लाड़ली बहनों द्वारा सेल्‍फी ली जा रही है। महिलाओं द्वारा अंतरित राशि के उपयोग एवं माननीय मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर प्रचार-प्रसार का कार्य कराया जा रहा है। 10 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम के संबंध में उन्‍होंने बताया कि राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का गुना जिले के ग्राम, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्‍तर पर स्‍क्रीन द्वारा सीधे प्रसारण की व्‍यवस्‍था करायी गयी है। पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम स्‍थल तक लाने हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से पीले चावल देकर आमंत्रित किया जावेगा एवं कार्यक्रम स्‍थल पर बैठने एवं समुचित व्‍यवस्‍था करायी जा रही है। कार्यक्रम स्‍थल पर लाड़ली बहना थीम पर रंगोली, स्‍थानीय लोकगीत, लोक नृत्‍य, नुक्‍कड़ नाटक का आयोजन होगा तथा कार्यक्रम समाप्ति 10 जून की रात्रि में लाड़ली बहना दीपोत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन‍ किया जावेगा। प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्‍थल की जानकारी, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना तथा उनके बैठने की समुचित व्‍यवस्‍थासुनिश्चित रहे। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान-2 अंतर्गत प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा समीक्षा की गयी। इस संबंध में कलेक्‍टर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जनसेवा अभियान के प्रथम घटक अंतर्गत 97 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण कराया गया है, वहीं द्वितीय घटक अंतर्गत सीएम हेल्‍पलाइन से संबंधित 50 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण कराया गया है। जो प्रकरण लंबित हैं उनका प्रमुख कारण अपात्रता, न्‍यायालय प्रकरण होना है, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री तोमर द्वारा नल जल योजनांतर्गत कार्यो की जानकारी ली गयी एवं निर्देशित किया गया कि ऐसे स्‍थान जहां पर सीवर लाइन के लिए गड्ढे खोदे गये हैं उनका मरम्‍मत कार्य प्रा‍थमिकता के आधार पर कराया जावे। ऐसे कार्य जो शत-प्रतिशत पूर्णं हो गये हैं उनका चिन्‍हांकन किया जाये तथा उसका भौति

Top