भोजराज सिंह पंवार-- प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एवं इडक्शन प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश भोपाल के जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में समस्त नवनियुक्त शिक्षको को प्रशिक्षित करने का कार्य चल रहा है। इसी तारतम्य में धार जिले के धार, तिरला एवं नालछा विकासखण्डो के 427 नवनियुक्त प्रशिक्षणार्थियों की पाँच दिवसीय तृतीय बैंच सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। अभी तक प्रशिक्षण में 106 नवनियुक्त प्रायमरी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक/शिक्षिकाएँ प्रशिक्षण में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रशिक्षण ले रहे है। इंडक्शन प्रशिक्षण के इस बैंच में जिले के अनुभवी एवं प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स डॉ. दिनेश कश्यप सहित सर्वश्री अखिलेश चौरे, राजेश वर्मा, दिलीप शास्त्री, मनोज पांचाल, को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय संरचना, विभागीय क्षेत्रीय योजनाओं की जानकारी सहित विद्यार्थियों के संपूर्ण स्वास्थ्य, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, एकेडमिक केलेण्डर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भंडार एवं क्रय नियम, लेखा संबंधी प्रशिक्षण, शिक्षा में नवीनतम तकनीकी का प्रयोग, कक्षा प्रबंधन एवं पियर लरर्निंग एवं इफेक्टिव असिसमेंट वान्या योजना, सिविल सेवा आचरण नियम, सेवा पुस्तिका का संधारण, आवश्यक पोर्टल जैसे समग्र शिक्षा, विमर्श पोर्टल विद्यार्थियों के हित में चल रही शासकीय योजनाएँ एवं विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी से भी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया जा रहा है। इसी के साथ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मेंटल वेलबीइंग आदि की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी जा रही है। यह प्रशिक्षण आगामी 16 जून तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य 5-5 कार्य दिवसो में संपन होगा । इसी दौरान योग एवं ध्यान संबंधी अभ्यास भी योगाचार्य डॉ. कश्यप एवं हार्ट फुलनेस के प्रभारी श्री आनंद जी एवं टीम द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान संस्था के श्री सुनील तिवारी एवं श्रीमती अनामिका कोचले का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।