भोजराज सिंह पंवार--- कटनी (06 जून) - विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई ,जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रम अंतर्गत चयनित नदियों के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम एवं नदी स्वच्छता का कार्य परिषद के प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था एवं बीएसडब्ल्यू ,एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं , परामर्श दाताओं व ग्रामीण जनों के सहयोग से किया गया। अभियान के अंतर्गत मिशन मेरी लाइफ अंतर्गत विकासखंड स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं जैविक खाद अपनाने व जल, भूमि ,वायु को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पॉलिथीन मुक्त अभियान हेतु 30 स्थानों पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान एवं नदियों को प्रदूषण से बचाने हेतु जन जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान की नवांकुर, प्रस्फुटन ,परामर्शदाता एवं छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई व ग्रामीणों को जागरूक किया।