logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ‘’विश्व पर्यावरण दिवस’’ पर शंकरगढ पहाडी एवं इंडस्‍ट्रीयल एरिया में किया पौधा रोपण

भोजराज सिंह पंवार--- विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर देवास जिले में 20 जून तक पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। पौधारोपण अभियान में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय ने शंकरगढ पहाडी पर आम के पौधे का रोपण किया। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने शंकरगढ पहाडी का निरीक्षण किया। वहां पर बन रहे तालाबों को देखा और आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीओं वन श्री संतोष शुक्‍ला सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। शंकरगढ पहाडी पर जिले के नागरिकों, सामजिक संस्‍थाओं और अन्‍य ने वृहद स्‍तर पर पौधा रोपण किया। शंकरगढ पहाडी पर 20 जून तक पौधारोपण कार्य किया जायेगा। पौधारोपण पखवाडा में अधिक से अधिक नागरिक पौधा रोपण करें। अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी नागरिकों की भूमिका अहम रहेगी। सभी नागरिक पौधा रोपण कर देवास को हर भरा बनाने में सहयोग प्रदान करे। कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने इंडस्‍ट्रीयल एरिया में भी पौधा रोपण किया। इंडस्‍ट्रीयल एरिया में कमिंश इंडिया फाउंडेशन द्वारा मियावाकी वृक्षारोपण 05 हजार स्‍कवेयर फीट में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्‍न प्रकार के पौधे लगाये जा रहे है। इस दौरान श्री निलेश नागर, श्री अमर‍जीत सिंह खनूजा, श्री गिरीश मंगला, श्री भास्‍कर शुक्‍ला, श्री मंगल रेकवार, श्री बीएस राणा, श्री धरम‍वीर सोलंकी, श्री विश्‍लेश नागर, एनजीओं सहित अन्‍य उपस्थित थे। विश्व पर्यावरण दिवस पौधारोपण पखवाडे के दौरान देवास में माताजी की टेकरी पर एवं शंकरगढ़ पहाड़ी पर वृहद स्‍तर पर पौधो का रोपण किया जाएगा। जिले के सभी अमृत सरोवरों में वृहद स्‍तर पर पौधा रोपण किया जायेगा। जिले में स्‍कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय परिसरों एवं अन्‍य स्‍थानों में पौधा रोपण किया जायेगा।

Top