logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

रैपिड टीकाकरण कौशल वृद्धि के लिये जिला स्तरीय एक दिवसीय

भोजराज सिंह पंवार--- शासन के निर्देशानुसार डॉ. संतोष शुक्ला, संचालक, टीकाकरण के मार्गदर्शन में प्रदेश के समस्त जिलों में आरआईएसई RISE ¼Rapid Immunization Skill Enhancement ½ मोबाईल एप के द्वारा समस्त ए.एन.एम. एवं एल.एच.व्ही. को टीकाकरण में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । इसीक्रम में आज जिला महिला प्रशिक्षण केन्द्र टीकमगढ़ में डॉ. पी.के. माहौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुख्य अतिथि एवं डॉ. के.एम. वरूण, जिला टीकाकरण अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला/टी.ओ.टी. का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में राज्य टीकाकरण शाखा, भोपाल से श्री सूर्यप्रकाश दीक्षित राज्य तकनीकी समन्वयक जे.जे.एस.आई. भोपाल, (म.प्र.) एवं श्री भवानी मोहन्ती जे.एस.आई.,भोपाल (म.प्र.) राज्य प्रशिक्षक के रूप में कार्यशाला में शामिल हुये। उन्होंने जिला स्तरीय टी.ओ.टी. में खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विकासखण्ड कम्युनिटी मोबिलाईजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को मोबाईल एप आधारित प्रशिक्षण कायर्क्रम के अंतगर्त 5 मोड्यलो में प्रदान किया गया। विकासखण्ड स्तर पर कल से होने वाले ए.एन.एम. एवं एल.एच.व्ही. को मोबाईल एप के माध्यम से प्रशिक्षित किये जाने हेतु पर्यवेक्षण का कार्य कर उनमें तीव्र प्रतिरक्षण कौशल वृद्धि/(उन्नति) करने में सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करते हुए ए.एन.एम. एवं एल.एच.व्ही. को गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम करने में सहयोगी होगें। इस अवसर पर डॉ. आर.सी. मलारिया खण्ड चिकित्सा अधिकारी निवाड़ी, डॉ. शान्तनु दीक्षित खण्ड चिकित्सा अधिकारी बडागांव, डॉ. संजय कुशवाहा खण्ड चिकित्सा अधिकारी जतारा, डॉ. अर्चना जैन, श्री रामसिंह अमरूदे डी.पी.एम., श्री मनोज नायक जिला मीडिया अधिकारी, श्री नरेश विश्वकर्मा जिला कोल्ड चैन प्रबधंक, श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री ओम शुक्ला, बी.पी.एम. श्री अमित श्रीवास्तव, श्री प्रदीप खरे, श्री कुनाल चतुर्वेदी बी.सी.एम., श्री संतोष चतुर्वेदी, श्री महेश साहू, श्री जीवन शर्मा, अनुराधा पोरवाल सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top