logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 10 ट्राली लकड़ी जप्त

भोजराज सिंह पंवार-- कलेक्टर श्री किशोर कन्याल के आदेशानुसार शाजापुर जिले की गुलाना तहसील के ग्राम बेदारनगर में राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के दल द्वारा लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर आज संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय के निर्देशन में तहसीलदार श्री जीवनलाल मोघी, नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, राजस्व निरीक्षक श्री मोहित मण्डलोई, मौजा पटवारी श्री वेदांग जैन, पटवारी श्री सतीश पाटीदार, पटवारी श्री नारायण मालवीय, पुलिस विभाग से थाना प्रभारी श्री वीरसिह देवडा, सैनिक श्री नरेन्द्र, आरक्षक श्री विष्णु दांगी, आरक्षक श्री अरविंद जाटव व वन विभाग से श्री पराग सैनानी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई, जिसमे ग्राम बेदारनगर में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 617/1 व 617/3 जो कि रास्ता मद में दर्ज है, में स्थित 39 पेड (मुख्य रूप से नीम व ईमली के हरे पेड) कटे हुए पाये गए। मौके से दो लोगों को पकड़ा गया तथा लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त किया गया तथा राजसात करने के लिए फोरेस्ट विभाग व पुलिस विभाग के सुपुर्द किया गया। मौके से लगभग 10 ट्राली लकडी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1,85,000 हजार रूपये है। साथ ही सलसलाई में स्थित दो आरा मशीन जो कि रफीक पिता मेहबूब और शमसू पिता मेहबूब के नाम से है, को सील किया गया। आरोपी बेदारनगर निवासी मानसिंह, रोशनसिंह पिता दिलीपसिंह, दो अज्ञात लोगो के खिलाफ भा.दं.सं. 1860 की धारा 379, 427, 248 एंव सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 (1) में प्रकरण सलसलाई थाने में पंजीबद्ध किया गया।

Top