logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

भोजराज सिंह पंवार-- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस का आयोजन कर बच्चों एवं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर एवं विद्यालय परिसर में नवनिर्मित जैव विविधता वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण जगरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती विजया सक्सेना के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिशन मेरी लाइफ अंतर्गत पर्यावरण सहेजने की शपथ दिलवाई गई। शिक्षक श्री ओम प्रकाश पाटीदार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना की। इसके बाद से यह पर्यावरण समर्थन के लिए सबसे बड़ा वैश्विक स्थल बन गया है और हर साल 5 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान' (Solutions to Plastic Pollution) रखी गई है, जिसका उद्देश्य प्रकृति को प्लास्‍टिक मुक्त बनाना और पर्यावरण को बचाना है। मिशन लाइफ क्या है? उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन लाइफ़' की शुरुआत की है, जैसा कि इसके नाम लाइफ का मतलब लाइफ स्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट (LIFE) से स्पष्ट है, यह ऐसा अभियान है जो हमारी जीवन शैली से सीधे तौर पर जुड़ा है। मिशन लाइफ में इस बात पर जोर दिया गया है कि पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम भी आगे बच पाएंगे। जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है। मिशन लाइफ न केवल पर्यावरण और जिंदगी बचाने पर केंद्रित है बल्कि इसका सीधा संबंध अर्थव्यवस्था से भी है।

Top