logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगणों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भोजराज सिंह पंवार--- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के द्वारा प्रेषित कार्य योजना वर्ष 2023-24 के द्वारा पर्यावरण संर्वधन एवं संरक्षण सप्ताह (05 जून से 11 जून 2023) तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप प्रधान जिला न्यायाधीश श्री ललित किशोर के मुख्य आतिथ्य में एवं न्यायाधीश श्री प्रवीण शिवहरे, श्री अनिल कुमार नामदेव, श्री आदिल अहमद खॉन, डॉ. स्वाती चौहान, वनमण्डल अधिकारी श्री मंयक चॉदीवाल के विशिष्ट आतिथ्य में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी की विशेष उपस्थिति में 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय परिसर, शाजापुर में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला न्यायालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी ने भी पौधे लगाएं। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री ललित किशोर ने आमजन से अनुरोध करते हुये कहा कि पृथ्वी के पर्यावरण को बचाना है क्योंकि यह हम सभी का कर्तव्य है। सभी को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की आवश्यकता है। प्रदूषण रहित पर्यावरण के लिये कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए। प्रति वर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है कि जिसका मुख्य उद्देश्य आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है तथा इस वर्ष की "थीम है सोल्युशन टू प्लास्टिक" पॉल्युशन यानी प्लास्टिक से हो रहे प्रदुषण की समस्या का समाधान। इस कारण हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण की रक्षा के लिये नहीं करना चाहिए तथा पेडों की अंधाधुंध कटाई को रोकना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में प्रति वर्ष कम से कम 01 पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही पेड़-पौधों को बचाने के लिए जल संरक्षण भी अति आवश्यक है, क्योंकि पेड़ पौधों से ही हमे जीवनदायी ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, पेड-पौधों को लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी अति-आवश्यक है। जिला न्यायालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री ललित किशोर के द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है। न्यायालय भवन के गलियारों में फूलदार पौधे के गमले रखवाएं जा रहे है तथा जिला न्यायालय परिसर की बाउन्ड्रीवाल के समीप वन विभाग, शाजापुर के सहयोग से छायादार, फलदार, फूलदार के करीब 200 पौधे रोपित किए जा रहे है।

Top