भोजराज सिंह पंवार--- ‘‘वृक्ष में प्राण है‘‘ इसी भावना से आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान के आनंदकों द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में त्रिवेणी (पीपल, बरगद व नीम) का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर रोपण किया गया। साथ ही उपस्थित आनंदकों द्वारा अपने जीवनकाल में कम से कम 5 पौधो को रोपित कर बड़े होने तक उनकी देखभाल और प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन एवं पोषण के लिये निरन्तर प्रयास करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री शैलेन्द्र शर्मा, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर राज्य आनंद संस्थान श्री शिरीष सुमन शर्मा, आनंदम सहयोगी श्री महेन्द्र मोहन सोनी, श्री मनोज श्रोत्रिय, श्री मनोज जायसवाल, श्री संतोष भावसार एवं सुश्री कामना गौतम सहित बड़ी संख्या में आनंदक उपस्थित थे।