logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

र्यावरण संरक्षण के लिए पंचायत स्तर तक प्रचार - प्रसार जारी

भोजराज सिंह पंवार--- विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए भोपाल में 29 मई से 5 जून तक ‘‘मिशन लाईफ’’ लाईफ स्टाईल फॉर इनवायरोमेंट अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहें, दूसरा सतत् खाद्य प्रणालियों को अपनाना अपशिष्ट कम करना इत्यादि कार्यक्रमों को आयोजन संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देशानुसार नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत झिरनिया, मुगालिया हाट, बगोनिया, तारासेवनिया एवं परवलिया सड़क में आयोजन किया गया। ‘मिशन लाईफ’’ थीम के अनुसार जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं पर्यावरण जन-जागरूकता रैली, श्रमदान, गीले एवं सूखे कचरे का पृथ्वीकरण, पुनः चक्रीयकरण योग्य कचरे को अलग कर संग्रह एवं बेचने की व्यवस्था, पशुधन, खाद्य अपशिष्ट एवं कृषि अपशिष्ट आदि की कम्पोस्टिंग, घरेलू स्तर पर खाद्य पदार्थों की कम्पोस्टिंग की संरचनाओं को निर्मित करने की गतिविधियां तथा जल स्त्रोतों एवं उसके आस-पास फेंके हुए प्लास्टिक का संग्रहण एवं सुरक्षित निष्पादन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।

Top