logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शिविर में कुल 360 दिव्यांगजनों का किया गया पंजीयन

भोजराज सिंह पंवार--- सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कटारिया द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र अस्पताल परिसर में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार मानसिक रूप से अविकसित व्यक्तियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 360 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। जिसमें मानसिक रूप से अविकसित 251, अस्थि रोगी 71, नेत्र रोगी 13 कुल 335 व्यक्तियों ने शिविर में उपस्थित होकर प्रमाण पत्र बनवायें। जिला चिकित्सालय एवं भोपाल से मानसिक रोगियों के लिए परीक्षण के लिए मनोचिकित्सक डॉ. आर.के. बैरागी, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट श्री राहुल शर्मा, साईकेट्रिक नर्सिग ऑफीसर श्री उपेन्द्र शर्मा, नाक, कान, गला, विशेषज्ञ डॉ एम.के. तिवारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिलोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. दीपक पिप्पल, सिविल सर्जन डॉ. राजेन्द्र कटारिया एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति जूही गर्ग एवं डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री गुलाब सिंह बघेल एवं जिला चिकित्सालय तथा उपसंचालक सामाजिक न्याय व जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

Top