logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र गान, राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गान का गायन बेस्ट एम्प्लाय ऑफ द मंथ के लिए 13 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

भोजराज सिंह पंवा--- माह के प्रथम कार्य दिवस आज 01 जून 2023 को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री कन्याल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कन्याल ने संबोधित करते हुए कहा कि शाजापुर जिला विभिन्न विभागों के अनेक कार्यों में प्रथम स्थान पर है, इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। उन्होंने कहा कि अवार्ड केवल अधिकारी को नहीं, बल्कि पूरी टीम को मिलता है। सभी शासकीय सेवक मेहनत एवं लगन से अपने कार्यों को संपादित करें। कार्यालय में आने वाले आवेदकों के काम शीघ्रता एवं संतुष्टि के साथ पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि आने वाली 03 जून को चीलर नदी की सफाई के लिए महा अभियान चलाया जायेगा। इसमें सभी शासकीय सेवक योगदान दें। अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने “हमारा शाजापुर-स्वच्छ शाजापुर” अभियान अंतर्गत उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। कलेक्टर ने कहा कि प्रति रविवार शाजापुर की पुरानी सब्जी मण्डी में जैविक हॉट लगाया जाता है, जहां जैविक आधार पर पैदा की गई सब्जियां एवं अनाज विक्रय किया जाता है। यहां से सभी शासकीय सेवक किसानों के उत्पादों को खरीदें, इससे किसानों का मनोबल बढ़ेगा। 06 शासकीय सेवकों एवं 07 कार्यालय प्रमुखों को किया सम्मानित कार्यो की समीक्षा के आधार पर माह मई 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 शासकीय सेवकों तथा सीएम हेल्पलाइन में राज्य स्तर पर रैंक प्राप्त करने वाले 07 विभागों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शासकीय सेवकों में प्राचार्य कन्या उमावि शाजापुर श्रीमती रेणुका परमार को नवीन भर्ती अभियान में अतिरिक्त समय देकर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री नितिन श्रीवास्तव को कलेक्टर कार्यालय एवं शहरी विकास अभिकरण की वित्त शाखा में तत्परता के साथ काम करने के लिए, नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी श्री कमलेश महिवाल को स्वच्छ भारत मिशन में महत्पूर्ण योगदान देने, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री गफूर एहमद कुरैशी को कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ उत्कृष्ट कार्य करने, जिला पंचायत के डाटाएन्ट्री ऑपरेटर श्री राजेश राठौर एवं श्री आबिद अली को जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रविष्ठियां समयावधि में करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सीएम हेल्पलाइन में प्रथम रैंक हासिल करने वाले खाद्य विभाग के अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा, ‍िद्वतीय रैंक हासिल करने वाले सहकारिता विभाग सीसीबी के सीईओ श्री आरके दुबे व पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की डॉ. लता घनघोरिया, तृतीय रैंक हासिल करने वाले लोक निर्माण विभाग के कार्यपाल यंत्री श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, चतुर्थ रैंक हासिल करने वाले एलडीएम श्री ललित आचार्य व नगरीय विकास एवं आवास को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गान में श्री राजेन्द्र नामदेव ने तबला, श्री मुकेश शर्मा ने हार्मोनियम तथा श्री अभिरक्षित शर्मा ने पेड पर संगत दी।

Top