भोजराज सिंह पंवार--- चीलर नदी सफाई महाअभियान 03 जून के क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्टर श्री किशोर कन्याल तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी सहित जिला अधिकारी एवं पार्षदगण आज नदी के किनारे घूमें। इस दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री जैन से चर्चा की और जलकुम्भी निकालने के कार्य में और अधिक मानव श्रम एवं मशीने लगाने के लिए कहा। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधिगण सर्वप्रथम महूपुरा रपट पर पहुंचे। यहां उन्होंने जलकुम्भी निकाले जाने के कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद पैदल नदी किनारे पैदल चलते हुए वे राजराजेश्वरी मंदिर पुल तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नदी में फैली जलकुम्भी को देखा और सफाई के लिए वृहद स्तर पर कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। इसके उपरांत सपरीपुरा पुलिया तथा बादशाह पुल पर भी पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने सफाई के लिए व्यवस्था को देखा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने निकलने वाली जलकुम्भी एवं गाद को डम्प करने के लिए जगह चिंहित करने के उद्देश्य से एमजी कान्वेंट के पीछे के हिस्से को भी देखा। इसके उपरांत फूलखेड़ी क्षेत्र में निजी भूमि पर पहुंचे। यहां भूमि मालिक श्री संतोष ठाकुर, विनोद ठाकुर एवं राकेश ठाकुर ने अपनी जमीन पर नदी से निकलने वाली गाद डालने की सहमति दी। यहां उपस्थित श्री इन्द्रनारायण व्यास ट्रेक्टर ट्रॉली वाले ने अपनी ओर से 10 ट्रॉली मय ट्रेक्टर चीलर नदी की सफाई के लिए देने की सहमति दी। साथ ही ईंट-भट्टे वालों ने भी 30 ट्रेक्टर ट्रॉली देने की सहमति जताई। चीलर नदी की जलकुम्भी को हटाने के लिए कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि नदी में एक साथ प्रेशर के साथ पानी छोड़ा जाए तो जलकुम्भी बह जायेगी। इसके लिए कलेक्टर ने जलसंसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को वाटर पंप की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जलकुम्भी बहाने के लिए जलशोधन यंत्रालय के पीछे बने स्टॉप डेम में एकत्रित पानी तथा चीलर डेम से थोड़ी मात्रा में पानी लेकर स्टॉप डेम से एक साथ प्रेशर के साथ पानी छोड़ने का कलेक्टर ने सुझाव दिया। इससे नदी से जलकुम्भी बहकर आगे बढ़ेगी, जहां उसे एकत्रित कर डम्परों एवं ट्रेक्टर ट्रॉलियों से अन्य स्थान पर ले जाया जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, प्रभारी सीएमओ एवं डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, जलसंसाधन श्री टीके परमार एवं पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, जन अभियान परिषद जिला समन्व्यक श्री विष्णु नागर, स्वास्थ्य समिति सभापति श्री दुष्यंत सोनी, जल कर सभापति श्री प्रेम यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री अजय सिंह चंदेल, श्री सतीष राठौर, जलसंसाधन सहायक यंत्री श्री अंकित पाटीदार, नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया सहित नगरपालिका एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।