logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अवैध खनन एवं परिवहन

भोजराज सिंह पंवार--- खनिजों के अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण के नियंत्रण के लिए आज कलेक्टर श्री किशोर कन्यला की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने कहा कि छापामार कार्यवाही के पूर्व पुलिस को सूचना दें, ताकि सुरक्षा मुहैया करायी जा सके। इस अवसर पर जिले में स्वीकृत एवं संचालित खदानों की सघन जांच करने, स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खनन पाये जाने पर कार्यवाही करने, शिथिल खदानों की जांच कर उनके व्यपगत करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। फील्ड की कार्यवाही के दौरान आवश्यकता अनुसार आवश्यक बल पुलिस लाईन से प्राप्त करें तथा विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस अधीक्षक को सूचित करने के लिए कहा। अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही के लिए संयुक्त रूप से सतत् अभियान चलाएं। प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से जारी सम्मति अनुरूप खदान एवं क्रेशर का संचालन सुनिश्चित कराएं। खनिजों के ओव्हर लोडिंग के मामलों में संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाकर परिवहन नियमों के अंतर्गत भी कार्यवाही करें। खनिजों की आर.आर.सी. एवं बकाया राशि की वसूली तलसीलदारों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी रूप से कराएं। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी श्री आरीफ खान, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री पराग सेनन, जिला प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Top