logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक

समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिहं कवचे, संयुक्‍त कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने के लिए ‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’’ शुरू की है। योजना के माध्‍यम से जिले के अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करें। योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा और प्लेसमेंट 15 जुलाई से आरंभ होगा। कार्य सीखाने वाले प्रतिष्ठान और राज्य शासन के बीच 31 जुलाई से अनुबंध की कार्यवाही होगी। एक अगस्त से युवा, कार्य आरंभ कर देंगे। कार्य से सीखने की अवधि में युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। योजना में युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी, 18 से 29 वर्ष के युवा, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे योजना में पात्र होंगे। योजना में 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार रूपए, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रूपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रूपए और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंट दिया जाएगा। योजना में प्रशिक्षण के लिए 800 से अधिक कार्य क्षेत्र चिन्हित किये गये है। बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा ‘’विश्‍व पर्यावरण दिवस’’ पर सम्‍पूर्ण जिले में पौधा रोपण अभियान चलाया जायेगा। जिले में 05 से 20 जून पौधा रोपण के लिए विशेष अभियान चालाया जायेगा। तक देवास में माता जी की टेकरी, शंकरगढ पहाडी और जिले के सभी 98 अमृत सरोवरों में वृहद स्‍तर पर पौधा रोपण किया जायेगा। जिले में अन्‍य स्‍थानों, स्‍कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया जायेगा। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि जिले के सभी नागरिक विश्‍व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण करें। जिले के नागरिक एक पौधे का रोपण अवश्‍य करें। सभी संकल्प लें कि प्रकृति को हरा-भरा एवं संरक्षित बनाने के लिए पौधारोपण जरूर करेंगे और दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि ‘’लाड़ली बहना योजना’’ में बैंक खातों में डीबीटी करने के लिए शिविर लगाये। जिले में शेष रह गये पुजारियों और कोटवारों का भुगतान एक सप्‍ताह में करें। संबंधित अधिकारी जिले की 13 नगर परिषदों का सप्‍ताह में एक दिन निरीक्षण करें। सहकारिता द्वारा समितियों को शासकीय भूमि कृषि कार्य के लिए पट्टे दिये गये थे। वर्तमान में समिति द्वारा शासकीय कृषि भूमि पर खेती नहीं करने पर पट्टे निरस्‍त कर शासकीय भूमि घोषित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ का द्वितीय चरण 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। वार्ड एवं ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन करें। अभियान के तहत सीएम हेल्पलाइन में 15 अप्रैल से पूर्व तक की दर्ज शतप्रतिशत शिकायतों का निराकरण करें। विभाग कार्यालयों में शिविर लगाकर कर शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों एवं समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि लोकसेवा केन्‍द्र के आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करें। समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर पेनल्टी लगाई जायेगी। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें।

Top