भोजराज सिंह पंवार-- प्रधानमंत्री जी द्वारा हर घर नल से जल के लिए चलाये गये जल जीवन मिशन अंतर्गत आगर मालवा जिले के सुसनेर मे मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा जल प्रदाय योजना का काम प्रगति पर है। एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से सुसनेर में लगभग 25.43 करोड़ की लागत से जल प्रदाय योजना का काम किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया था। इस योजना के अन्तर्गत 200 किलो लीटर का ओवर हैड टैंक का निर्माण किया गया है पानी को शुद्ध करने के लिए 2.25 एमएलडी का वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है। सुसनेर नगर परिषद के पहले से मौजूद संसाधनों का उपयोग भी इस योजना में किया किया गया है। रहवासियों को नल से जल की महत्ता बताने के लिए यहॉ अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की उज्जैन इकाई द्वारा महिला प्रेरकों की तैनाती की गई थी,महिला प्रेरकों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छ जल की महत्ता बताई और नल कनेक्शन के लिए प्रेरित किया। इसका परिणाम यह हुआ कि सुसनेर के लगभग शत-प्रतिशत लक्षित घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है। कस्बे के नागरिकों में जल प्रदाय योजना को लेकर खासा उत्साह है। इस योजना के पूर्ण होने पर रहवासियों को पर्याप्त मात्रा जल देने के प्रयास किए जा रहे है। सुसनेर निवासियों का कहना है कि अब उनके घर में शुद्ध जल पहुंच रहा है इससे घर के लोग अपेक्षाकृत कम बीमार पड़ते है। रहवासियों के अनुसार अब पानी के लिए लाईन में लगने की आवश्यक नहीं है इससे पानी भरने में व्यर्थ जाने वाले समय का सदुपयोग हो रहा है। पानी का दबाब भी उचित होता है जिससे मोटर लगाने की जरूरत नहीं रहती।