भोजराज सिंह पंवार--- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शाजापुर जिले में प्राप्त 164861 आवेदनों के विरूद्ध आज तक 154623 महिलाओ के बैंक खातों को डीबीटी इनेबल कर दिया गया हैं। इस प्रकार शाजापुर जिला लक्ष्य की 93.79 प्रतिशत पूर्ति कर प्रदेश में दूसरे स्थान पर हैं। जबकि झाबुआ जिला लक्ष्य के विरुद्ध 93.97 प्रतिशत पूर्ति कर प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने इसके लिए महिला एवं बाल विकास, बैंकों के अधिकारियों तथा विशेषकर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक श्री दीपेश लांडगे को बधाई दी हैं। कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि शीघ्र ही शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लेंगे।