भोजराज सिंह पंवार-- कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने आज चीलर नदी की सफाई के लिए 03 जून को चलाए जाने वाले एक दिवसीय महा अभियान के संबंध में स्थानीय भोई समाज के लोगों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर, नगरपालिका प्रभारी सीएमओ एवं डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, श्री आशीष नागर सहित भोई समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। चीलर नदी सफाई के पूर्व नदी से जल कुम्भी को निकाला जाना है। इसमें नाविकों की मदद की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर ने भोई समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि चीलर नदी की सफाई का अभियान शाजापुर को स्वच्छ बनाने के लिए जनसहभागिता के साथ चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम शहर की स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं, इसमें सभी लोगों की सहभागिता की जरूरत है। समाज के लोगों ने बताया कि जलकुम्भी निकालने के लिए रस्सी एवं बांस की आवश्यकता रहेगी। भोई समाज के 50 लोग इस काम में मदद करेंगे। कलेक्टर ने पोकलेन मशीन, जेसीबी, डम्पर एवं ट्रेक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश नगरपालिका सीएमओ को दिये।