logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

बाढ़, प्राकृतिक आपदा की अग्रिम तैयारी की बैठक संपन्न

भोजराज सिंह पंवार--- शहर में बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभाग समय से पूर्व आवश्यक तैयारी कर ले और 10 जून के पहले आपात व्यवस्थाओं का डेमो भी कर ले, विशेषकर एसडीआरएफ, नगर निगम और स्वस्थ्य विभाग संयुक्त रूप से रिहर्सल कर ले। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आपदा प्रबंधन की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विगत वर्ष जिले में कोई मानव क्षति नही हुई थी। इस बार आपात व्यवस्था और अति वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व के वर्षो की आवश्यकता अनुसार कर्रवाई सुनिश्चित करे। बेहतर आपात प्रबंधन के लिए वर्षा पूर्व ही आपात केंद्र स्थापित कर ले । इस बार यह आकलन कर ले कि लगातार पानी गिरने पर पानी निकासी की व्यवस्था कैसे करनी है। नाले किनारे रह रहे लोगों के लिये आपात प्लान बना ले। बैठक में सीईओ श्री ऋतुराज सिंह, एडीएम श्री भूपेन्द्र गोयल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, सभी एसडीएम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और अन्य विभागों के अधिकरी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोपाल के मेजर मीडियम एवं अन्य जिलों से लगे हए बांध के पानी से आने वाली बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करें। अस्थाई निवासरत नागरिकों के विस्थापन की व्यवस्था करें। जिले के मार्गों पर छोटे पूल, पुलिया एवं रपटा पर संबंधित विभाग सूचना के बोर्ड लगाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों के सरपंच, सचिव, पटवारी, पटेल, कोटवार, जनप्रतिनिधि वाट्सएप ग्रुप बनाए ताकि विषम परिस्थितियों में संदेश आसानी से पहुँच सके। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर समय ही सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। जितने कम समय में हम राहत नागरिकों तक पहुँचाई जा सके और जिले में जरूरी होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया जा सके। इसके लिए कि सभी संबंधित विभाग चेक लिस्ट तैयार करें। नगर निगम नालों को सफाई व्यवस्था और नालियों के साथ पानी भराव की जगह की चिन्हित कर निकासी का प्रबंध करे, नालों से अतिक्रमण और अवरोधों को हटाने का काम समय से पूर्व पूरा करे। आपात स्थिति से निपटने के लिए नाव, रस्सी, टॉर्च, छोटे जनरेटर सेट, वैकल्पिक रुकने के स्थानों को भी चिन्हित कर व्यवस्था बना ले।

Top